सेहत विभाग व पुलिस की टीम ने नष्ट किया नकली दूध, पनीर व दही

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 10:38 PM (IST)

बाघापुराना(राकेश): गत दिवस स्थानीय पुराना पत्ती के नजदीक एक प्रमुख डेयरी में सेहत विभाग की फूड सेफ्टी टीम द्वारा छापामारी के दौरान पकड़े गए नकली दूध, पनीर, दही व घी के मामले में एक दुकान को सील किया गया था। माननीय अदालत के आदेशों पर आज डेयरी को लगाई सील फूड सेफ्टी अधिकारी अभिनव खोसला व पुलिस की उपस्थिति में खोली गई। इस दौरान सेहत विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने डेयरी से बरामद 2 क्विंटल 8 किलो पनीर, 298 लीटर दूध, 318 किलोग्राम दही को सहायक फूड सेफ्टी अधिकारी हरप्रीत कौर व थाना प्रभारी जंगजीत सिंह के नेतृत्व में निहाल सिंह वाला रोड पर स्थित डंप पर नष्ट किया।

इस अवसर पर जसपाल सिंह, मंगल सिंह ए.एस.आई., डेयरी विभाग के डायरैक्टर निरवैर सिंह भी उपस्थित थे। हरप्रीत कौर ने कहा कि जब्त किए गए सामान में से घी इत्यादि के सैंपल लैबोरेटरी को जांच के लिए भेजे जाएंगे। इस संबंध में डेयरी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि मानवीय सेहत से किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती से पेश आएगा।

Des raj