कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, नया कारनामा आया सामने

punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 10:25 AM (IST)

मानसा/भीखी(जस्सल, तायल): कोरोना के इस दौर में स्वास्थ्य विभाग मानसा का नया कारनामा सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया। मानसा स्वास्थ्य विभाग ने एक मृत व्यक्ति को ही कोरोना वैक्सीन का टीका लगा कर उसे सर्टिफिकेट का मेसेज भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार केवल कृष्ण पुत्र सूरज भान निवासी वार्ड नं. 23 मानसा की 12 मई 2021 को सिविल अस्पताल मानसा में मौत हो गई थी। 

यह भी पढ़ें : पंजाब कांग्रेस के CM फेस को लेकर बना रहा सस्पेंस, हाईकमान ने कर दिया थीम सोंग launch

दूसरी ओर उक्त व्यक्ति के कोरोना वैकसीनेशन सर्टिफिकेट अनुसार पहली वैक्सीन 20 अप्रैल 2021 को लगाई गई है और दूसरी वैक्सीन उसकी मौत से 9 महीने बाद 30 जनवरी 2022 को लगाई गई है। अब इस संबंधी विभाग की फुर्ती देखिए कि एक मृत व्यक्ति के कोरोना वैक्सीन लगाकर उसकी वैकसीनेशन का सर्टिफिकेट मेसेज भेज दिया गया, जबकि आम व्यक्ति को यह वैक्सीन पहली डोज से 90 दिनों बाद लगती है। इस संबंधी जब सिविल सर्जन मानसा डा. हरजिन्दर सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि वह भी कोरोना पीड़ित होने के कारण एकांतवास पर हैं। उन्होंने कहा कि कई बार ऑपरेटर से गलती हो जाती है परन्तु फिर भी वह एस.एम.ओ. से कह कर इस मामले की जांच करवाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal