सेहत विभाग ने दूध, कोल्ड ड्रिंक व बेसन के 25 सैंपल भरे

punjabkesari.in Monday, Aug 27, 2018 - 07:02 PM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): जिलाधीश विपुल उज्ज्वल के दिशा निर्देशों के तहत मिशन पंजाब तंदरूस्त के तहत आज जिला गुरदासपुर में सेहत विभाग द्वारा पुराना शाला व भैणी मीयां खां कस्बा में करियाना की दुकानों व डेयरियों पर दूध पदार्थों जैसे घी, पनीर आदि के सैंपल भरे गए। जिलाभर में फूड टैस्टिंग वैन द्वारा खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग की जा रही है। 

जिलाधीश विपुल उज्ज्वल ने बताया कि मिशन तंदरूस्त पंजाब के तहत लोगों को खाद्य पदार्थों की सुरक्षा बारे जागरूक करने तथा खुराक सुरक्षा कानून को विशेष तौर पर दूध पदार्थों की गुणवत्ता को सुनिश्चित बनाने के लिए असरदार ढंग से लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज इसी तहत सेहत विभाग द्वारा डेयरियों आदि की चैकिंग की जा रही है और लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले किसी भी कीमत पर छोड़े नहीं जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा चलाए इस अभूतपूर्व अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को वातावरण को शुद्ध रखने के लिए प्रेरित व जागरूक करना तथा सेहतमंद समाज की सृजना करना है। 

Des raj