सेहत विभाग को शहर में 25 स्थानों से मिला डेंगू का लारवा

punjabkesari.in Monday, Jul 30, 2018 - 10:50 PM (IST)

फरीदकोट (हाली): सेहत विभाग फरीदकोट की तरफ से वैक्टर बोर्न बीमारियों जैसे मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए विशेष चौकसी मुहिम चलाई जा रही है। इस संबंधी जिला एपीडिमोलॉजिस्ट डा. कमलदीप कौर ने कहा कि विभाग की तरफ से फरीदकोट और कोटकपूरा में हाई रिस्क क्षेत्रों में लगातार सर्वे किया जा रहा है। इस सिलसिले में सेहत इंस्पैक्टर्ज के नेतृत्व में म.प.ह.व और ब्रीड चैकर की टीमों की तरफ से घर-घर जाकर डेंगू के लारवे की तलाश की जा रही है और डेंगू से बचाव बारे जागरूक किया जा रहा है। 

उन्होंने खुलासा किया कि फरीदकोट में बलविन्द्र नगर, गुरु तेग बहादुर नगर, बी.एस.एफ. कैंपस और बाजीगर बस्ती में सर्वे किया गया है। इस दौरान फरीदकोट में 25 स्थानों पर डेंगू का लारवा मिला है और इन स्थानों में कई सरकारी अदारे भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भी उन स्थानों से दोबारा लारवा मिल रहा है, जिन स्थानों से पिछले सालों में लारवा मिला था। विभाग की तरफ से यह लारवा मौके पर ही नष्ट करवा दिया जाता है, आसपास के लोगों को लारवे की पहचान करवाई जाती है और जागरूकता पम्फ्लेट्स बांटे जाते हैं।  

Des raj