सेहत विभाग को सरीफपुरे में से मिला डेंगू और मलेरिया का लारवा

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 12:27 AM (IST)

अमृतसर(दलजीत): तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत बरसाती मौसम में मलेरिया, डेंगू जागरूकता संबंधी और मच्छर की पैदावार रोकने के लिए थीम के तहत आज सिविल सर्जन, अमृतसर डा. हरदीप सिंह  घई के दिशा-निर्देश में जिला एपीडीमोलोजिस्ट डा. मदन मोहन द्वारा सरीफपुरा इलाके की चैकिंग की गई।

इस अवसर पर कूलर और गमलों में डेंगू का लारवा पाया गया और मौके पर ही चालान काटे गए और 3 हजार रुपए जुर्माना भी किया गया। इस अवसर पर एस.आई गुरदेव सिंह, जगदेव सिंह, राम मेहता और हरमीत सिंह मौजूद थे।

Des raj