गर्मी में डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में

punjabkesari.in Tuesday, Mar 22, 2022 - 03:08 PM (IST)

संदौड़ (रिखी): सिविल सर्जन मलेरकोटला डॉ. मुकेश चंद्र के नेतृत्व में गर्म मौसम को मुख्य रखते हुए और डेंगू की रोकथाम को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंजगराइयां की गतिविधियों को तेज कर दिया गया है। इस बारे में बात करते हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.एस. भसीन ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से 26 टीमों को ब्लाक में तैनात किया गया है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कर जागरूकता फैलाना शुरू कर दिया है।

डॉ. भसीन ने कहा कि ब्लाक में एक-दो जगहों पर लार्वा भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि टीमें घरों सहित ब्लाक के सभी सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयों में भी लार्वा की जांच करेंगी। उन्होंने इस मौके पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने घरों में किसी भी स्थान पर अतिरिक्त पानी न खड़े होने दें और कूलरों और बर्तनों या कंटेनरों में पानी खड़ा न होने दें। उन्होंने कहा कि मच्छरदानी या मच्छर भगाने वाला तेल, क्रीम आदि का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे रोजाना अपनी बीट करें और लोगों को डेंगू और मलेरिया से बचाव के प्रति जागरूक करें और डेंगू की रोकथाम के लिए और उपाय करें। इस मौके पर उनके  साथ अधीक्षक बलविंदर सिंह, जूनियर सहायक अमनदीप सिंह हथन, गुलजार खान, सतिंदर सिंह, करमदीन, हरभजन सिंह, हरमिंदर सिंह, कुलवंत सिंह, राजेश रिखी समेत कई अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini