ओमीक्रोन प्रभावित देशों से आए यात्रियों के लिए सेहत विभाग ने किए यह प्रबंध

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 11:33 AM (IST)

अमृतसर (दलजीत): ओमीक्रोन प्रभावित देशों में से पिछले 2 हफ्तों में 119 यात्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के द्वारा अमृतसर आए हैं। सभी यात्रियों की सेहत विभाग की टेस्टिंग प्रक्रिया में रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनके घरों में ही 10 दिन के लिए एकांतवास में रखा गया है। विभाग की तरफ से लगातार यात्रियों की 10 दिन मानीटरिंग की जा रही है और 11वें दिन यात्रियों का आर.टी.पी.सी.आर. टैस्ट करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : ड्रग्स मामला: हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार

सिविल सर्जन डा. चरनजीत सिंह ने बताया कि पिछले 2 हफ्ते के दौरान ओमीक्रोन प्रभावित 12 देशों में से पंजाब में 1313 यात्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के द्वारा अमृतसर में आए हैं, जिनमें 119 यात्री जिलो के साथ संबंधित हैं। इन यात्रियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद घरों में एकांतवास में रखा गया है। यात्रियों की एम.पी.डब्ल्यू और अधिकारियों की टीमों का गठन कर लगातार मानीटरिंग की जा रही है। इसके इलावा टैलिफोन द्वारा उनके साथ 24 घंटे संपर्क कायम किया जा रहा है। उन्हें आदेश दिए गए हैं कि 10 दिन एकांतवास के होने के बाद 11 दिन उनका आर.टी.पी.सी.आर. टैस्ट करवाया जाएगा। सिवल सर्जन ने लोगों से अपील की है कि विभाग की हिदायतें की पालना करें। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash