बुजुर्गों को मिलने जा रही बड़ी खुशखबरी, Health Department ला रहा नई योजना
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 02:20 PM (IST)

चंडीगढ़ (पाल): राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने शहर की हैल्थ डिस्पेंसरी के दौरे के दौरान पाया कि कई बुजुर्ग अकेले इलाज के लिए आते हैं। अब हैल्थ विभाग शहर में रह रहे अकेले बुजुर्गों के लिए स्पैशल केयर को लेकर खास योजना बनाने जा रहा है। हैल्थ डायरेक्टर डॉ सुमन सिंह की मानें तो राज्यपाल के सुझाव को लेकर काम कर रहे हैं। अकेले रह रहे बुजुर्गों का नंबर देखना होगा। उनके लिए ऐसी सुविधाएं शुरू करने की जरूरत है, ताकि रात और एमरजेंसी में उन तक मदद पहुंचाई जा सके। वरिष्ठ लोगों और चलने फिरने में असमर्थ (बैड रिडन) मरीजों के लिए समर्पित एंबुलेंस सेवा शुरू की जाएगी। विभाग की मानें तो इस फैसले से खास कर उन लोगों को मदद मिलेगी, जो अकेले रहते हैं और देर रात या एमरजेंसी में अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते हैं। उन्हें इस योजना के बाद इलाज के लिए किसी पर निर्भर नहीं होगा।
रोगी कल्याण समिति की बैठक में हुई थी बात
फरवरी में रोगी कल्याण समिति (आर.के.एस.) की बैठक में मुद्दा उठाया गया था कि अस्पताल में बहुत लोग खासकर ऐसे बुजुर्ग आते हैं, जिनके साथ अटेंडेंट नहीं होता। बैठक में फैसला लिया था कि ऐसे मरीजों के लिए अस्पताल में 6 केयरटेकर / अटेंडेंट रखे जाएंगे। यह केयरटेकर व्हीलचेयर पर मदद करेंगे, दवा दिलवाएंगे और टैस्ट भी करवाएंगे। रजिस्ट्रेशन काऊंटरों के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर (डी.ई.ओ.) नियुक्त करने और जी.एम.एस.एच. में पायलट आधार पर सभी एमरजेंसी मरीजों को 24 घंटे मुफ्त उपचार के प्रस्ताव पर भी बैठक में चर्चा की गई।
बुजुर्गों का डाटा तैयार किया जाएगा
हैल्थ विभाग शहर में अकेले रह रहे बुजुर्गों और चलने-फिरने में असमर्थ मरीजों का डेटा तैयार करेगा। इसके बाद ही योजना को आगे बढ़ाया जाएगा। सुनिश्चित किया जाएगा कि बुजुर्ग को आपात स्थिति में किसी पर निर्भर न रहना पड़े। एंबुलेंस सेवा के साथ-साथ अन्य हैल्थ सुविधाएं भी दी जाएंगी। अस्पताल काफी वक्त से कोशिश कर रहा है कि मरीजों को बेसिक जरूरतें मिलें, फिर गायनी वार्ड में बैड्स के बीच में पर्टीशन हो या ऑनलाइन सुविधा। अस्पताल में हैल्प डेस्क की जरूरत है। ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जिन्हें वार्डस, विभाग, लैब्स का पता नहीं चलता है। ऐसे में यह जरूरत है जिसके लिए हम योजना बना रहे है। खास कर ओ.पी.डी. गायनी वार्ड, एमरजेंसी वार्ड के लिए समर्पित हैल्प डेस्क शुरू किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here