दुकानदार हो जाएं Alert! त्योहारों के मद्देनजर Action में Health Department

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 05:14 PM (IST)

होशियारपुर(जैन): त्यौहारी सीजन में खाद्य पदार्थों की खपत में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए और जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले भर में विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज खाद्य सुरक्षा टीम ने आयुक्त एफ.डी.ए. पंजाब दिलराज सिंह आई.ए.एस., डी.सी. आशिका जैन के आदेशानुसार तथा सिविल सर्जन डा. बलबीर कुमार और जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. जतिंदर भाटिया के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार के नेतृत्व में सैशन चौक स्थित हलवाई की एक दुकान पर दबिश दी गई तथा वहां से दूध व पनीर के सैंपल लिए गए। इसके अलावा अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानों से भी सैंपल भरे गए।

इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत मिठाई की दुकानों, बेकरी, रैस्टोरैंट, थोक डिपो और बाजारों का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है तथा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि मिलावटखोरी और असुरक्षित सामग्री की बिक्री पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की कि वे खाद्य एवं पेय पदार्थ खरीदते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और पैकेजिंग पर अंकित समाप्ति तिथि एवं फूड सेफ्टी लाइसैंस संख्या अवश्य जांच लें। यदि कहीं भी मिलावटी या संदिग्ध खाद्य पदार्थ बेचा जाता है तो इसकी सूचना तुरंत खाद्य सुरक्षा विभाग को दी जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग स्वच्छ एवं स्वस्थ खान-पान की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है, ताकि त्यौहारों की खुशियां बिना किसी स्वास्थ्य जोखिम के मनाई जा सकें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News