त्यौहारों के सीजन के चलते सेहत विभाग ने की छापामारी, 6 सैंपल सील

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 02:41 PM (IST)

अमृतसर(अवधेश): त्यौहारों के सीजन के नजदीक आते ही दुकानदारों द्वारा मिलावटखोरी तेज कर दी जाती है व लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जाता है। इसे देखते हुए जिला सेहत अधिकारी डा. इन्द्र मोहन गुप्ता के सात फूड सेफ्टी एक्ट अधिकारी सिमरनजीत सिंह, रिषभ जो तहसील अजनाला में विभिन्न दुकानों पर छापामारी करते हुए 6 खाद्य पदार्थों के सैंपल सील किए। 

डा. गुप्ता ने बताया कि अजनाला में बेकरी शॉप, स्वीट शॉप, रैस्टोरैंट व डेयरी पर छापामारी करते हुए वहां से खोया बर्फी, मिलक केक, दूध, देसी घी, आटा व पास्ता के सैंपल लिए जिन्हें जांच हेतु खरड़ लेबोरेटरी में भिजवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि दुकान पर काम करने वाले किसी कारीगर ने न तो सिर पर टोपी व हाथों में दस्ताने पहने हुए थे। कुछ दुकानों में गंदगी थी, जिसे देखते हुए दुकानदारों को साफ सफाई रखने तथा पंजाब सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जारी की गई हिदायतों की पालना करने के निर्देश दिए गए। सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों में बार-बार हाथ धोना, सोशल डिस्टैंसिंग, सैनीटाइजर करना है। उन्होंने बताया कि छापामारी की भनक लगते ही दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानें बंद कर दी गई। उन्होंने हलवाई का काम करने वाले दुकानदारों से अपील की कि वह काउंटरों में रखी मिठाइयों पर बनाने की तिथि व एक्सपायरी तिथि अंकित की जाए व दुकानों में काम करने वाले कारीगरों के मैडीकल जांच करवाएं।   

Sunita sarangal