सेहत विभाग ने तीन सीमावर्ती जिलों में बनाए कोविड- केयर लेवल सेंटर टू

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 09:27 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा). पंजाब के तीन सीमावर्ती जिलों में क्रोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सेहत विभाग ने 3 सरकारी तथा 1 प्राइवेट अस्पताल को कोविड- केयर लेबल सैंटर टू बना दिया है। सेहत विभाग के मुख्य सचिव द्वारा इस संबंध में तीनों जिलों के सिविल सर्जनों को लिखती निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। इन सेंटरों में बिना लक्षणों वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा। 

विभाग के सचिव द्वारा जारी पत्र के अनुसार अमृतसर के 35बेड वाले सीएससी माना वाला को करो ना लेवल सेंटर टू बनाया गया है। उक्त अस्पताल में होने वाले प्रसव तथा बच्चों की बीमारियों का इलाज जिला स्तरीय सिविल अस्पताल में किया जाएगा। इसी तरह विभाग द्वारा टाई अप होने के बाद 60 बेड वाले जिला तरनतारन के गुरु नानक देव अस्पताल में सैंटर बनाया गया है। 50 बेड वाले गुरदासपुर जिले के सीएससी धारीवाल तथा 40 बेड वाले सी डी एच अस्पताल बटाला में यह सैंटर बनाए गए हैं। विभागीय सूत्र बताते हैं कि इन अस्पतालों में बिना लक्षणों वाले करो ना पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News