31 मार्च को रिटायर नहीं होंगे स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर/पैरा मैडीकल स्टाफ, 6 माह की एक्सटैंशन

punjabkesari.in Sunday, Mar 15, 2020 - 08:34 AM (IST)

चंडीगढ़(एच.सी. शर्मा): दुनियाभर में कोरोना वायरस के आतंक के चलते बेशक आम लोग आशंकित है लेकिन दूसरे शब्दों में यह पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डाक्टरों और पैरा मैडीकल स्टाफ के लिए थोड़ी राहत भी लेकर आया है। यह उन डाक्टरों और पैरा मैडीकल स्टाफ के लिए राहत है, जो 31 मार्च को रिटायर होने वाले थे।

राज्य में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रयासरत स्वास्थ्य विभाग में डाक्टरों और पैरा मैडीकल स्टाफ की पहले से ही कमी है। ऊपर से सैंकड़ों डाक्टर और पैरामैडीकल स्टाफ, जिनमें से 33 सिविल सर्जन या डिप्टी डायरैक्टर स्तर के अधिकारी हैं, 31 मार्च को रिटायर होने जा रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति के मद्देनजर 31 मार्च को रिटायर होने वाले डाक्टरों और पैरामैडीकल स्टाफ को 6 माह की एक्सटैंशन का प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री की मंजूरी के लिए भेजा है। 
सूत्रों के अनुसार प्रस्ताव को मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह ने मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके बाद इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी होने के बाद फैसले को सार्वजनिक कर दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News