CORONA VIRUS: सेहत विभाग ने 7949 घरो का किया सर्वे, डोर टू डोर किया जा रहा है जागरूक

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 06:19 PM (IST)

बठिंडा (बांसल): कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को जीतने के लिए सेहत विभाग, प्रशासन और पुलिस आम जनता के सहयोग से इसके प्रसार को रोकने में लगा हुआ है। पुलिस की तरफ से हर समय एहतियात के तौर पर हिदायतें जारी की जा रही है। सेहत विभाग की तरफ से बुढलाडा शहर के 19 वार्डों में डोर टू डोर सर्वे करवा कर 7949 घरों की चेकिंग की गयी कि इन घरों में कोई भी व्यक्ति बाहर से तो नहीं आया है और या फिर पीडित व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आया। इस का पूरा रिकार्ड तैयार किया गया। बुढलाडा में 11 पॉजिटिव मरीज़ जो दिल्ली निजामुद्दीन केंद्र से आए थे, का संबंध शहर के वार्ड नंबर 2 और 4 के साथ है। इन दोनों वार्डों में सेहत विभाग और पुलिस प्रसाशन द्वारा कन्टेनमेंट किया गया। इस सम्बन्धित जानकारी देते सिविल सर्जन मानसा डा. लाल चंद ठुकराल ने बताया कि वार्ड नंबर 2 के 412 और वार्ड वार्ड नंबर 4 के 438 घरों का रोज़मर्रा की सर्वे किया जा रहा  है। कोरोना वायरस संबंधित डोर टू डोर मुहिम दौरान लोगों को प्रचार सामग्री दे कर जागरूक किया गया। उन बताया कि जितना वार्डों में से सैंपल लिए गए उन्होंने वार्डों में घर -घर मास्क और साबुनों बाँटें गई और बुढलाडा को सैनीटाईज करवाया गया। इस मौके पर ऐस. ऐम. ओ. डा. गुरचेतन प्रकाश, फील्ड अफ़सर भुपिन्दर सिंह, चीफ़ फार्मासिस्ट चरनजीत काठ, डा. अनीशपाल आदि उपस्थित थे।

Author

Riya bawa