सेहत विभाग तथा नगर कौंसिल की टीम ने खराब फल-सब्जियों की चैकिंग की

punjabkesari.in Wednesday, Jul 25, 2018 - 06:27 PM (IST)

बाघापुराना (राकेश) : कस्बे में सेहत विभाग तथा नगर कौंसिल की ओर से आज कस्बे के बाजारों में बिक रहे घटिया किस्म तथा खराब फलों की बिक्री को रोकने के लिए छापेमारी की गई तथा खराब फलों को मौके पर ही फिंकवाया गया। बाजारों में खराब आम, केले, पपीता समेत अन्य फल तथा सब्जियां बिकने की विभाग को शिकायतें मिली थीं। जिसके बाद विशेष टीम ने चैकिंग की।

हैल्थ सुपरवाइजर रेशम सिंह ने कहा कि चैकिंग दौरान फ्रूटों, ढाबों तथा कन्फैक्शनरी की दुकानों पर पड़ी फ्रिजों को भी चैक किया गया, जहां बेहद न खाने योग्य सामान भी निकलवाकर नष्ट करवाया गया। उन्होंने कहा कि टीम दूध, पनीर, खोआ तथा मिठाइयों की भी चैकिंग करेगी तथा किसी भी हालत में मिलावटी तथा घटिया सामान की बिक्री नहीं करने देगी। जिसके छापेमारी लगातार जारी रखी जाएगी। इंस्पैक्टर हरी राम भट्टी ने कहा कि सामान खरीदने समय लोग सचेत रहें। यदि कोई दुकानदार रेहड़ी फड़ी वाला घटिया सामान देता है, तो इसकी तुरंत विभाग को जानकारी दी जाए, ताकि कार्रवाई हो सके। इस मौके राजकुमार, राजिन्द्र कुमार, राकेश कुमार आदि हाजिर थे।

 

Des raj