सेहत विभाग की टीम ने अलग-अलग स्थानों से नष्ट किया डेंगू का लार्वा

punjabkesari.in Saturday, Jun 05, 2021 - 06:30 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी, मनोरंजन): सिविल सर्जन डा. गुरदीप सिंह कपूर के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत ज़िला ऐपीडीमालोजिस्ट डा. जगदीप और सीनियर मैडीकल अफ़सर डा. मनदीप कमल की हिदायतों के अनुसार मेडिकल टीम की तरफ से मलेरिया, डेंगू, कोरोना और नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लारवा डिटैक्ट सर्वे किया गया। जिस दौरान गढ़शंकर रोड बाबा श्री चन्द नगर, गोबिंदगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में मिला डेंगू का लारवा मौके पर नष्ट किया गया।

जानकारी देते ब्लाक एक्स्टेंशन ऐजूकेटर तरसेम लाल ने बताया कि सर्वे के दौरान लोगों को लार्वा-मलेरिया से बचाव, कोविड -19 से बचाव सेहत विभाग की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों की पालना करने और नशा पीड़ितों को सेंटरों में इलाज के लिए भर्ती करवाने संबंधी जागरूक किया। सीनियर मैडीकल अफ़सर डा. मनदीप कमल ने बताया कि लोगों को हफ़्ते में एक बार गमलें, कूलर, टायरों, फ़रिज की ट्रे और टूटे बर्तनों आदि की अच्छी तरह सफ़ाई कर उनमें पानी न रहने देने संबंधी जागरूक किया। उन्होंने व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाने के लिए भी प्रेरित किया। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News