जालंधर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा स्कैनिंग सेंटर पर छापा- सील की स्कैनिंग मशीन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 17, 2021 - 02:46 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार दोपहर स्थानीय कपूरथला चौक में स्थित अल्फा स्कैनिंग सेंटर पर छापामारी की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल सर्जन डॉक्टर बलवंत सिंह के नेतृत्व में जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉक्टर रमन गुप्ता एवं पी.सी.पी.एन.डी.टी. कोऑर्डिनेटर दीपक बपोरिया और कंप्यूटर असिस्टेंट अजय कुमार की टीम ने जब अल्फा स्कैनिंग सेंटर पर अचानक छापा मारा तो वहां पर काफी अनियमितताएं पाई गईं। टीम ने देखा कि जिस डॉक्टर के नाम पर सेंटर रजिस्टर्ड है वह डॉक्टर अनुपस्थित है। वहां पर स्कैनिंग रूम खुला हुआ था तथा अल्ट्रासाउंड स्कैनिंग मशीन ऑन पड़ी थी। टीम को वहां पर बिना साइन किए कुछ फॉर्म तथा रिपोर्ट्स भी पड़ी मिली। टीम ने वहां जब स्टाफ से डॉक्टर के बारे में पूछा तो उन्होंने कोई संतुष्टिजनक उत्तर नहीं दिया।

टीम ने तुरंत पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सैंटर की रजिस्ट्रेशन सस्पेंड करते हुए अल्ट्रासाउंड स्कैनिंग मशीन सील कर दी तथा संबंधित रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया।

Content Writer

Sunita sarangal