स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू का हुआ ''कोरोना टैस्ट'', जानिए क्या आई रिपोर्ट

punjabkesari.in Sunday, Jul 12, 2020 - 10:53 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना वायरस ने कहर मचाया हुआ है। राज्य के बड़े-बड़े प्रशासनिक अधिकारियों सहित डॉक्टर और नर्सों पर कोरोना भारी पड़ रहा है। इसलिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कोरोना महामारी की मुश्किल घड़ी में जनता से अपील की है कि वह बिना किसी एमरजैंसी से घर से बाहर न निकलें और सरकार की ओर से जारी हिदायतों की भी पालना करें।

बलबीर सिद्धू अकसर कोरोना मरीजों के लिए किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लेने के लिए अस्पतालों की चैकिंग करते हैं और इसके साथ ही विभाग के अफसरों, मुलाजिमों और राज्य के लोगों को मिलते हैं।

इस बात को ध्यान में रखते हुए बलबीर सिद्धू ने खुद ही अपना कोरोना टैस्ट करवाया। बलबीर सिद्धू की तरफ से कोरोना संबंधी शुक्रवार को टैस्ट करवाया गया था। जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बलबीर सिद्धू का कहना है कि जनता के सहयोग से ही इस भयानक महामारी पर काबू पाया जा सकता है।

Edited By

Sunita sarangal