स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू ने कोविड प्रबंधन को लेकर की AAP की आलोचना

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 08:06 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी पर आप सरकार की रणनीति पर रविवार को सवाल उठाया। साथ ही, उन्होंने दावा किया कि उनके राज्य ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में बेहतर प्रदर्शन किया है। मंत्री ने एक बयान में कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में कोविड-19 प्रबंधन पर बेतुके दावे कर खुद से हंसी का पात्र बन रही है। मंत्री ने आप विधायक एवं विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह बात कही। चीमा ने पंजाब में महामारी से निपटने में अमरेन्द्र सिंह सरकार के उपायों को लेकर असंतोष प्रकट किया था। 

सिद्धू ने चीमा के दावों को हास्यास्पद करार देते हुए (कोविड-19 से लड़ने में) दिल्ली मॉडल को अरविंद केजरीवाल सरकार की अपनी नाकामियों से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में आप सरकार के कोविड प्रबंधन के बारे में जितना कहा जाए , उतना ही कम है। '' उन्होंने कहा कि यहां तक कि दिल्ली उच्च न्यायालय भी केजरीवाल सरकार की रणनीति को लेकर लगातार उसे फटकार लगा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 से देश की 10 फीसदी मौतें हुई हैं जबकि पंजाब में यह आंकड़ा अब तक महज एक प्रतिशत है।

Mohit