Punjab : ऑपरेशन के बीच Hospital की बत्ती गुल... जानें क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 06:23 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब के पटियाला में राजिंदरा अस्पताल में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ऑपरेशन के दौरान बिजली बंद हो गई। इस दौरान एक डॉक्टर द्वारा खुद वीडियो बनाकर डाली जिसके बाद हड़कंप मच कया। इस पूरे मामले में अब पंजाब स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह का बयान सामने आया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में बिना रुकावट बिजली सप्लाई हो रही है। ऑपरेशन सफल हो गया और मरीज भी बिल्कुल ठीक है। ऑपरेशन के दौरान बिजली लोकस स्तर पर कोई रुकावट आने से बंद हो गई थी। अस्पताल में मल्टीलेवल की बिजली सप्लाई होती है। यूपीएस काम कर रहा है और जनरेटर भी बैकअप पर है। ऑपरेशन के दौरन अचानक से बिजली बंद होने से जूनियर डॉक्टर घबरा गया और उसने वीडियो बनाकर डाल दी। अगर कोई सीनियर डॉक्टर होता तो पहले जनरटेर को चलाने की बात करता और बिजली बंद होने के कारणों का पता करा ऐसे वीडियो नहीं बनाता।
गौरतलब है कि, आज राजिंदरा अस्पताल में बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां मरीज के ऑपरेशन के दौरान बिजली बंद हो गई। यह सारी घटना डॉक्टर ने खुद वीडियो बनाकर बयां की है। डॉक्टर के अनुसार कैंसर के मरीज का ऑपरेशन चल रहा था, जिसे डॉक्टरों द्वारा बड़ी मशक्कत से पूरा किया गया। डॉक्टर का कहना था कि बिजली बंद होने से वैंटिलेटर भी बंद हो गया था, 15 मिनट तक पूरा स्टाफ ऐसे ही खड़ा है, सब कुछ बंद है, मरीज की सर्जरी चल रही है, अगर मरीज को कुछ हो जाता है तो इसका जिम्मेवार कौन होगा डॉक्टर या कोई और..?
आपको ये भी बता दें कि इससे पहले भी बिजली बंद होने का मामला आया था, जहां गायनी वार्ड में डॉक्टरों ने मोबाइल टॉर्च की मदद से एक डिलीवरी करवाई थी। उस दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए जहां चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा ने मामले की जांच के आदेश जारी किए, वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने खुद अधिकारियों के साथ मीटिंग करके इस समस्या के स्थाई हल पर चर्चा की थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here