कोरोना के नए वेरिएंट BF7 की दहशत से लोगों में खौफ, नई पाबंदियों पर बोले सेहत मंत्री

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 01:11 PM (IST)

चंडीगढ़ः पूरे देश सहित पंजाब में कोरोना की तैयारियों को लेकर मौक ड्रिल की जा रही है। इस दौरान मोहाली के सिविल अस्पताल में सेहत मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा कि मौक ड्रिल दौरान कोरोना की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर कोई डरने की जरूरत नहीं बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है। इलाज से परहेज अच्छा है और मास्क भी जरूर पहनना चाहिए। कोरोना को लेकर नई पाबंदियां लगाने के बारे बोलते सेहत मंत्री ने कहा कि फिलहाल राज्य में कोई नई पाबंदी नहीं लगाई गई है। लोगों ने इस काम में हमारा साथ देना है। सेहत मंत्री ने कहा कि पंजाब में इस समय कोरोना के 38 केस सरगर्म है और नए वैरीएंट का कोई भी केस पंजाब में नहीं आया है। साथ ही सेहत मंत्री ने कहा कि जिन लोगों को बूस्टर डोज नहीं लगी, वे बूस्टर डोज जरूर लगाएं। 

Content Writer

Vatika