केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कैप्टन को पत्र लिखकर बठिंडा AIIMS के निर्माण पर उठाए सवाल

punjabkesari.in Saturday, Aug 04, 2018 - 07:49 PM (IST)

चंडीगढ़: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को पत्र लिख कर बठिंडा में एम्स के निर्माण पर पंजाब सरकार की कारगुजारी पर सवाल उठाए हैं।

केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने पत्र में लिखा है कि बठिंडा में निर्माण अधीन एम्स अस्पताल की क्लीयरेंस में पंजाब सरकार देरी कर रही है, जिस कारण एम्स के निर्माण में रुकावट आ रही है। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को इस मामले में निजी दखल देकर इस समस्या के हल की अपील की है जिससे पंजाब के जरूरतमंद लोग एम्स का लाभ ले सकें। उधर हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की ओर से लिखे इस पत्र पर कैप्टन सरकार पर हमला किया है। हरसिमरत ने कहा कि पंजाब सरकार जानबूझ कर एम्स के काम में देरी कर रही है जिससे इस सेहरा अकाली-भाजपा को ना मिल सके। 

Vaneet