बहिबल कलां और कोटकपूरा गोलीकांड मामले की सुनवाई 2 अप्रैल तक स्थगित

punjabkesari.in Saturday, Mar 13, 2021 - 05:21 PM (IST)

फरीदकोट(जगदीश): बहिबल कलां व कोटकपूरा गोलीकांड के मामले की सैशन जज सुमित मल्होत्रा की अदालत में जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों की हड़ताल होने के कारण सुनवाई नहीं हो पाई। सुनवाई के दौरान परमराज सिंह बीमार होने के कारण अदालत में उपस्थित नहीं हुए और इसी तरह एस.पी. परमजीत सिंह सी.बी.आई. की अदालत में दिल्ली होने के कारण पेश नहीं हुए। 

अदालत ने दोनों मामलों की सुनवाई 2 अप्रैल तक स्थगित कर दी। जिला अटार्नी रजनीश गोयल ने अदालत से अपील की कि जिन मुलजिमों खिलाफ चालान सैशन कोर्ट में आ चुका है, उनक खिलाफ सुनवाई शुरू कर दी जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व डी.जी.पी. सुमेध सैनी खिलाफ भी चालान इलाका मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हो चुका है परन्तु अभी यह केस सुनवाई के लिए सैशन कोर्ट में नहीं आया। इसलिए इस केस की अलग से सुनवाई की जाए। 

सैशन जज सुमित मल्होत्रा ने कहा कि परमराज सिंह और सुमेध सैनी खिलाफ चालान इलाका मैजिस्ट्रेट की अदालत में से जल्द सैशन कोर्ट में पहुंचने वाला है। इसलिए सभी मुलजिमों खिलाफ एक ही समय पर सुनवाई शुरू की जाएगी। 

Content Writer

Tania pathak