कोटकपूरा गोलीकांड मामले की सुनवाई इस तारीख तक स्थगित

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2024 - 06:36 PM (IST)

फरीदकोट : 2015 में हुए कोटकपुरा गोलीकांड की सुनवाई आज अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश दनेश कुमार वधवा की अदालत में हुई। आज सुनवाई के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal), पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी, फिरोजपुर के डीआइजी अमर सिंह चाहिल समेत आइजी परमराज सिंह उमरानंगल, पूर्व एसएसपी सुखमिंदर सिंह मान, मोगा के पूर्व एसएसपी चरणजीत शर्मा और अन्य आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश हुए।

जानकारी के मुताबिक, इस गोलीकांड में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ 'SIT' ने चालान दाखिल कर दिया है, जिसमें DIG फिरोजपुर अमर सिंह चाहिल ने माननीय अदालत में अर्जी दाखिल कर मांग की थी कि उन्हें अपना पासपोर्ट रिन्यू कराने की इजाजत दी जाए क्योंकि उसके पासपोर्टकी मियाद खत्म हो चुकी है और केस चलने कारण वह रिन्यू नहीं हो रहा। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद माननीय न्यायालय ने डीआइजी चाहिल को पासपोर्ट रिन्यू की अनुमति दे दी। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अब मामले की आगे की सुनवाई 11 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News