विकासशील देशों में हृदय रोग बना महामारी, बेकाबू ब्लड प्रेशर बना मुख्य कारण

punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2023 - 11:42 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): विकसित और विकासशील देशों में हृदय रोग महामारी बना हुआ है और दोनों तरह के देशों में चिकित्सा सेवाओं में इसका बोझ निरंतर बढ़ रहा है और मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। हृदय रोग के प्रमुख कारणों में ब्लड प्रेशर भी शामिल है जो अभी तक अनमैनेजेबल बना हुआ है। यही कारण है कि औद्योगिक क्षेत्रों में 82 प्रतिशत लोग ब्लड प्रेशर से पीड़ित हैं, जबकि 44 प्रतिशत शहरी तथा 42 प्रतिशत ग्रामीण आबादी ब्लड प्रेशर से पीड़ित है। इस बारे जानकारी देते डीएमसी हार्ट इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ तथा मेडिकल सुपरीटेंडेंट बिश्व मोहन ने बताया कि   डीएमसीएच द्वारा भारत उच्च रक्तचाप नियंत्रण पहल (आईएचसीआई) के हिस्से के रूप में उच्च रक्तचाप जांच की गई, जिसमें लुधियाना के शहरी, ग्रामीण, झुग्गी क्षेत्रों और उद्योगों से जिले के 25,921 निवासियों को शामिल किया गया। 

उन्होंने बताया कि इस सर्वेक्षण में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ब्लड प्रेशर के मरीजों डॉक्टर्स वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों से जुड़े डॉक्टर अस्पतालों के प्रबंधक औद्योगिक क्षेत्र में जुड़े प्रबंधक तथा केमिस्टो को भी शामिल किया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ. आनंद कृष्णन, प्रोफेसर, सेंटर फॉर कम्युनिटी मेडिसिन, एम्स, डॉ. मीनाक्षी शर्मा, वैज्ञानिक-एफ, एनसीडी-आईसीएमआर, डॉ. रूपा शिवशंकर, वैज्ञानिक, एनसीडी, आईसीएमआर, डॉ. भैरवी देशमुख, चिकित्सा अधीक्षक, ईएसआई मॉडल अस्पताल, डॉ इंदिरा रानी, उप चिकित्सा अधीक्षक, ईएसआई मॉडल अस्पताल, डॉ बिशव मोहन, मेडिकल अधीक्षक, हीरो डीएमसी हार्ट इंस्टीट्यूट, डॉ जीएस वांडर, वाइस प्रिंसिपल, डीएमसी आईएमए के स्थानीय प्रधान डा. गौरव सचदेवा पंजाब मेडिकल काउंसिल के सदस्य डा. मनोज सोबती और अन्य विशेषज्ञ और प्रोफेसर शामिल थे। 

Content Writer

Subhash Kapoor