पंजाब के इस जिले में गर्मी ने तोड़े सारे Record, तापामान 48 डिग्री पार, लोग बेहाल

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 03:21 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में भीषण गर्मी के बीच अभी अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, राज्य का जिला बठिंडा पंजाब का सबसे गर्म शहर रिकार्ड हुआ है। मौसम विभाग अनुसार यहां का तापमान 48 डिग्री पार कर गया है, जिससे लोग गर्मी से बेहाल हो रहे है। 

बता दें कि इससे पहले जिले में गर्मी से 2 लोगों की मौत जबकि कई बेहोश हो चुके है। सोमवार को देश में 17 जगहों पर तापमान 48 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के बड़े हिस्से में लगातार पड़ रही गर्मी से लोगों के स्वास्थ्य और जीवन पर असर पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पंजाब समेत उत्तर-पश्चिमी और मध्य राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के प्रमुख  ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से नमी के कारण 3 दिनों के बाद गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News