Heat Wave 2022: एडवाइजरी के मद्देनजर DC ने दी ये हिदायतें

punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2022 - 05:21 PM (IST)

मालेरकोटला (जहूर/शहाबूदीन): नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथारिटी की तरफ से हीट वेव-2022 बारे जारी एडवाइजरी के मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर संयम अग्रवाल की तरफ से सबंधित विभागों को हिदायत जारी की गई है कि वह तुरंत हीट वेव एक्शन प्लान तैयार करें और इसकी रिपोर्ट डिप्टी कमिश्नर दफ्तर में समय सिर जमा करवाएं। यह प्लान आने वाले महीनों में गर्मी की संभावित लहर के बुरे प्रभावों का मुकाबला करने के लिए शुरुआती योजनाबंदी उचित उपाय करने में सहयोग कर सकता है।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिले को गर्मी की लहर के प्रभावशाली प्रबंधन के लिए खुद को तैयार करने के योग्य बनाने के लिए एक्शन प्लान तुरंत तैयार करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि उनके ध्यान में आया है कि दफ्तर में दूर-दराज से भी लोग अपना काम करवाने के लिए आते हैं। लोगों की सुविधा के लिए पीने वाले पानी, हवादार-छायादार बैठने का प्रबंध को यकीनी बनाया जाए। उन्होंने सबंधित विभागों के आधिकारियों को हिदायत की कि लोगों को हीट वेव से बचाव के लिए जागरूक करने के लिए प्रयास करें जिससे लोगों को गर्मी के बुरे प्रभावों से बचाया जा सके।

डिप्टी कमिश्नर ने भारतीय मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद जारी एडवाइजरी का हवाला देते कहा कि 2022 में हीट वेव के प्रभाव को घटाने और प्रबंधन के लिए उपयुक्त तैयारी को यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इसलिए जिले में पीने वाले साफ पानी की व्यवस्था, अस्थायी पनाहगाहों और शैडां, बाहरी लेबर के लिए काम करने का समय निर्धारित करना और पार्कों का प्रयोग, बेहतर एमरजैंसी डाक्टरी सेवाओं, जनतक सेहत, बिजली का उपयुक्त प्रबंध मुहैया करवाने जैसी गतिविधियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग की तरफ से समय-समय जारी कोविड-19 की हिदायतें को यकीनी बनाया जाए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News