पंजाब में भीषण गर्मी का Alert, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर...

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 12:40 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में गर्मी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आज से मौसम ड्राई रहने की संभावना है। साथ ही  35 कि.मी. की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। वहीं विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में किसी तरह का कोई बारिश अलर्ट नहीं है, ऐसे में राज्य में तापमान और बढ़ जाएगा। 

Weather: पंजाब में गर्मी की तपिश से झूलसने लगे लोग, जानें मौसम का Latest  Update - punjab weather latest update-mobile

वहीं आपको बता दें कि भीषण गर्मी की शुरूआत में केंद्र सरकार हरकत में आ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को देश के तमाम राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखकर अत्यधिक गर्मी से निपटने के लिए परामर्श जारी किया। 

पंजाब में फिर बढ़ेगा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया यैलो अलर्ट -  temperatures will rise again in punjab-mobile

दरअसल, मौसम विभाग की तरफ से इस बार अधिक गर्मी को लेकर अलर्ट किया गया है। साथ ही अगले 3-4 दिनों के लिए हीट वेव का पूर्वानुमान लगाया गया है। वर्तमान में, देश के कुछ स्थानों पर न सिर्फ मौसम का पारा चढ़ा हुआ है। बल्कि हीट वेव या लू चलने की आशंका भी दिखाई दे रही है। सरकार ने अत्यधिक गर्मी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभागों को तैयार रहने के निर्देश दिए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News