पंजाब के इस इलाके में भारी तबाही, आंखों के सामने जल गए लोगों के आशियाने

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 02:09 PM (IST)

गुरदासपुर : पंजाब के इलाके में भारी तबाही देखने को मिली, जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। ये दुखदायी खबर जिले के डेरे बाबा नानक से सामने आई है। बता दें कि, डेरा बाबा नानक में भारी तबाही देखने को मिली है, जहां कई गरीबों के आशियाने जलकर राख हो गए। जानकारी के मुताबिक, बीती रात हुई बारिश और आंधी के कारण डेरा बाबा नानक के गांव ममन में रहने वाले गुज्जर समुदाय के लोगों के लिए आफत बन गई है। तूफान के कारण गुज्जर समुदाय की झोपड़ियां आग की चपेट में आ गईं। इस बीच कालू नामक व्यक्ति ने बताया कि हमारे घर में आग लग गई, जिससे काफी नुकसान हुआ है।

PunjabKesari

इस तबाही के में करीब 30 भैंसें और बकरियां आग की चपेट में आ गईं, जिनमें से कई की मौत भी हो गई। उन्होंने बताया कि आग में रेक्टर भी बुरी तरह झुलस गए। इसके अलावा परिवारों का सारा सामान, सोने-चांदी के जेवरात, नकदी सहित अन्य आर्थिक नुकसान भी हुआ है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News