2 दिन राहत के बाद पंजाब में आज फिर बारिश! बाढ़ों की स्थिति बीच और मुश्किल बने हालात

punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 10:23 AM (IST)

जालंधर : पंजाब समेत पूरा उत्तर भारत इस समय भारी बारिश के कारण बाढ़ की चपेट में है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में भी हालात खराब हैं, लेकिन इस बार कुदरत की सबसे ज्यादा मार पंजाब पर पड़ी है, जहां पिछले कई दिनों से लगातार बारिश कहर बरपा रही है। 

पंजाब के सभी जिले बाढ़ प्रभावित घोषित कर दिए गए हैं और हजारों लोग इन बाढ़ों के कारण अपने घरों से बेघर हो गए हैं। पानी की तेज बहाव ने यहां जनजीवन तहस-नहस कर दिया है। कई लोगों की जान जा चुकी है, जबकि हजारों मवेशी और अन्य जानवर भी बाढ़ की चपेट में आकर मर गए हैं।

पिछले 2 दिनों में जहां पंजाब को थोड़ी राहत मिली और धूप खिलने से मौसम सुहावना हो गया था। भारी बारिश से लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन आज सुबह से ही फिर से बारिश शुरू हो गई है, जिससे लोगों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं और रविवार को, जब छुट्टी होने के कारण लोग तरह-तरह के काम निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो आज बारिश के कारण उन्हें घरों में ही रहने पर मजबूर होना पड़ सकता है।

गौरतलब है कि पंजाब में इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए खिलाड़ी, कलाकार और नेता मिलकर काम कर रहे हैं और बाढ़ प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। लेकिन इस बारिश के कारण इन कामों में भी मुश्किलें आ सकती हैं। अब देखना यह है कि 2 दिन बाद आई यह बारिश कुछ समय बाद कम होगी या बाढ़ की स्थिति को और गंभीर बना देगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News