भारी बारिश ने मचाई तबाही, घर की टूटी छत, मलबे में दबा...
punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 07:18 PM (IST)

बमियाल (हरजिंदर सिंह गोराया): बमियाल सेक्टर के अनियाल गांव में तेज बारिश ने एक गरीब परिवार पर कहर ढा दिया। भारी बारिश की वजह से रूप लाल नामक व्यक्ति के कच्चे मकान की छत अचानक गिर गई। हादसे के समय परिवार के सभी लोग कमरे में सो रहे थे, लेकिन समय रहते उन्हें खतरे का एहसास हो गया और वे तुरंत बाहर निकल आए। इसी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।
रूप लाल ने बताया कि उनके घर में दो ही कमरे हैं और परिवार में चार लोग हैं। बीती रात कुछ मेहमान भी आए हुए थे और सभी लोग एक ही कच्चे कमरे में सो रहे थे। रात को तेज बारिश के चलते छत का एक हिस्सा पहले गिरा, जिसे देखकर सभी लोग बाहर भाग निकले। कुछ ही देर में पूरी छत ढह गई।
कमरे में रखा गेहूं, चावल और अन्य जरूरी सामान मलबे के नीचे दब गया। रूप लाल ने बताया कि उन्होंने सरकार की आवास योजना के तहत पक्का घर बनवाने के लिए पहले ही आवेदन किया था, लेकिन अब तक कोई मदद नहीं मिली।
अब छत गिरने के बाद उनका पूरा परिवार एक जर्जर कमरे में रहने को मजबूर है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है और जल्द से जल्द मदद की अपील की है। गांव वालों ने भी प्रशासन से मांग की है कि इस परिवार को तुरंत राहत दी जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here