भारी बारिश दिल्ली बार्डर पर बैठे किसानों के लिए बनी आफत, पानी में डूबे टेंट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 21, 2021 - 04:15 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (धीर): मंगलवार सुबह की भारी बारिश दिल्ली के सिंघू बार्डर पर बीते 8 महीनों के लंबे समय से मोर्चा लगा कर डटे किसानों पर भी पूरी आफ़त बन कर बरसी है। भारी बारिश ने टैंट लगा कर बैठे किसानों को बेघर कर दिया और वह अब आसमान के नीचे खुली छत के रहने को मजबूर हो गए हैं। बारिश के साथ पूरी तरह टैंट डूब चुके हैं और यह किसी खौफनाक दृश्य से कम नहीं लग रहा था। 

भारी बारिश के कारण आई इस मुसीबत के बावजूद किसानों के हौसले बुलंद हैं। किसान संघर्ष समिति के नेताओं परमजीत सिंह, कुलदीप सिंह सांगरा, कुल हिंद किसान सभा के रजिन्दर सिंह राणा, बार एसोसिएशन के प्रधान ऐड. सतनाम सिंह मोमी, सतनाम सिंह साबी तलवंडी चौधरियों ने कहा कि पार्लियामेंट के आगे रोष प्रदर्शन करने के लिए बीते दिन से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए थे परन्तु सुबह हुई तेज बारिश के साथ सब तबाह हो गया। टेंट में पड़ा सारा सामान बारिश के साथ भीग गया है और उसमें 2 से 3 फुट तक पानी खड़ा है, जिस कारण रात को सोना तो दूर दिन के समय पर बैठ भी नहीं सकते। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News