पंजाब समेत कई राज्यों में 28 से भारी बारिश के आसार, बदलेगा मौसम का मिजाज

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 09:01 PM (IST)

चंडीगढ़ (यूएनआई) : पश्चिम -उत्तर में 28 जुलाई से मानसून सक्रिय होने के के साथ ही भारी बारिश के आसार हैं, जिसके चलते अगले 2 दिन में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू -कश्मीर में कहीं -कहीं हल्की बारिश पड़ने की उम्मीद है। वही कहीं -कहीं गरज के साथ भारी बारिश भी पड़ सकता है। मौसम केंद्र मुताबिक हिमाचल में कुछ स्थानों पर बारिश पड़ी। राज्य में मानसून कमज़ोर पड़ने के कारण कम स्थानों पर बारिश पड़ी और 28 जुलाई से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। राज्य में अधिक से अधिक पारा 24 डिग्री से 34 डिग्री सैल्सियस के बीच रहा। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों के दौरान कहीं-कहीं तेज हवा, गर्जन के साथ भारी बारिश होने की संभावना है,  पहले भी पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग की तरफ से पंजाब में बारिश को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया था।

Edited By

Tania pathak