Amritsar में जोरदार बारिश से मौसम हुआ सुहावना, श्री दरबार साहिब की अलौकिक तस्वीरें आईं सामने

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 04:25 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर सहित पंजाब भर कई जिलों में हो रही जोरदार बारिश ने मौसमे बड़ा बदलाव कर दिया है। इससे तापमान में काफी गिरावट भी आई है। वहीं आज अमृतसर में हुई जोरदार बारिश ने शहरवासियों को गर्मी से बड़ी राहत दी। इस दौरान अचानक हुई ठंडी बूंदों की बौछार ने मौसम को बेहद सुहाना बना दिया। सावन का महीना शुरू होने से पहले ही इन बारिशों ने पंजाब में मौसम बदल दिया है।

इस बारिश के दौरान सचखंड श्री दरबार साहिब से आई तस्वीरों ने सभी का मन मोह लिया। श्रद्धालुओं ने बारिश की बूंदों में भीगते हुए दरबार साहिब में माथा टेका। सुहावना मौसम देखकर लोग खुशी से झूम उठे और गुरु साहिब के दर्शन किए। ये अनोखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक इसी तरह हल्की और तेज बारिश जारी रह सकती है। इससे न सिर्फ गर्मी कम होगी बल्कि यह बारिश खेती के लिए भी फायदेमंद साबित होगी।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News