भारी बारिश से लोग बेहाल, निगम के प्रबंधों की खुली पोल (तस्वीरें)

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2022 - 06:01 PM (IST)

मोहाली (नियामियां): मोहाली जिले में आज हुई पहली बारिश ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। नगर निगम के प्रबंधों की इस बारिश ने पोल खोल कर रख दी है। फेज-11 में तो लोगों के घरों में पानी भर गया। मोहाली के कई अन्य हिस्से भी जलमग्न हो गए लेकिन फेज-11 में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।

इस संबंधी जब इलाके के कौंसलर और पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर रिशव जैन के साथ संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि किसी शरारती तत्व ने पानी की निकासी वाली पाईपों में बजरी भर दी है। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं। फायर बिग्रेड की टीमें बुलाई गई है जो इन पाईपों से बजरी निकालेंगी। इसके बाद ही पानी की निकासी आसानी से हो सकेगी। 

इसी तरह ही डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी के इलाके फेज-3बी2, 5, सेक्टर-70 में भी निचले इलाकों में काफी पानी भर गया। कुलजीत सिंह बेदी ने भी फायर बिग्रेड को बुला कर वहां पानी की निकासी करवाई। यहां भी लोगों का काफी नुक्सान हुआ है। वहीं शहर में बारिश और तेज हवाओं के चलते फेज-3बी2 में एक घर आगे खड़ी कार पर पेड़ गिर गया। इससे कार का काफी नुकसान हुआ है।

News Editor

Kalash