Weather: अगले 72 घंटों में भारी वर्षा की चेतावनी, पंजाब के 12 जिलों में जमकर बरसेंगे मेघ

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 12:10 PM (IST)

जालंधर(पुनीत): पंजाबी में अगले 48 से 72 घंटों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। राजस्व व डिजास्टर मैनेजमैंट विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि पंजाब के जिला पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, तरनतारन, लुधियाना, पटियाला, संगरूर, मानसा, बठिंडा, मोगा, बरनाला इलाकों में भारी वर्षा हो सकती है। 

इसी तरह से रावी-ब्यास, सतलुज-ब्यास के साथ लगते इलाकों में 7 से 12 सैंटीमीटर तक वर्षा हो सकती है। वहीं पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, अमृतसर, कपूरथला, लुधियाना, जालंधर के साथ लगते इलाकों में 12 सैंटीमीटर से अधिक बारिश होने के अनुमान हैं। सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को पुख्ता प्रबंध करने की हिदायतें जारी की गई हैं। 

Vatika