Punjab में तेज बारिश का परिवार पर कहर, मौके पर मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 07:59 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर गोराया) : विधानसभा क्षेत्र दीनानगर के अधीन आते पुलिस स्टेशन पुराना शाला के गांव सैदोवाल कलां में बीती रात बारिश के कारण एक परिवार के कमरे की छत का कुछ हिस्सा गिर गया, गणिमत रही कि परिवार बाल-बाल बच गया।

PunjabKesari

इस संबंध में जानकारी देते हुए घर के मालिक बोध राज ने बताया कि बीती रात करीब 8:30 बजे जब वह अपने परिवार समेत कमरे में बैठे थे, तो अचानक बारिश की वजह से कमरे की छत के एक साइड का सहारा टूट गया और छत नीचे गिर गई। हालांकि, भगवान की कृपा से परिवार के किसी भी सदस्य को कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि उनके मकान कच्चे हैं और वह लंबे समय से पक्के मकान बनाने के लिए कई बार फॉर्म भरकर दे चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें मकान बनाने के लिए कोई सरकारी ग्रांट नहीं मिली है। बोध राज ने प्रशासन और पंजाब सरकार से मांग की है कि उन्हें पक्के मकान बनाने के लिए ग्रांट मुहैया करवाई जाए ताकि वे सुरक्षित पक्के मकान बना सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News