गरीब परिवार पर भारी बारिश का कहर, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 03:59 PM (IST)

तपा मंडी (गर्ग,शाम) : कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण खट्टरपट्टी में एक गरीब परिवार के मकान की छत गिरने से हजारों रुपए का सामान मलबे में दबने का समाचार प्राप्त हुआ है इस संबंध में मकान मालिक चरनो पत्नी स्वर्गीय लाल सिंह ने बताया कि वह अपने बेटे सुरजीत सिंह के साथ रह रही है, आज सुबह करीब 10 बजे मकान की छत से बारिश का पानी टपक रहा था। जब वह घर में चारपाई पर बैठी थी तो अचानक छत गिर गई, तभी शोर सुनकर पड़ोसियों ने उसे बाहर निकाला। इस दौरान लोगों में अफरा-तफरी मच गई। उसका घरेलू सामान जैसे बक्से, बिस्तर, पंखे, मेज, कुर्सियां, कपड़े, खाने-पीने का सामान आदि मलबे में दब गया, जिसमें उसका करीब 50 हजार का सामान क्षतिग्रस्त हो गया।
उसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इस अवसर पर कुलवंत सिंह धालीवाल, खजान चंद, सुरिंदर खट्टर, तेजवंत सिंह धालीवाल, कुलदीप सिंह गिल आदि उपस्थित हुए और प्रशासन से मांग की कि इस गरीब परिवार के घर का सर्वे किया जाए और मुआवजा दिया जाए क्योंकि घर में काम करने वाला लड़का ही अकेला है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here