अलर्ट : 22 से 25 सितंबर तक पंजाब में भारी बारिश के आसार

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 10:13 PM (IST)

जालंधर:  पंजाब सरकार ने मौसम विभाग की ओर से अगले तीन दिनों के दौरान राज्य में भारी वर्षा होने का अलर्ट जारी किया है। सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य में अनेक स्थानों पर 22 सितंबर से 24 सितंबर तक माझा, मालवा और दोआबा क्षेत्र में भारी वर्षा की संभावना जताई है। राज्य के उत्तरी तथा दक्षिणी भाग में भारी वर्षा के आसार हैं। गुरदासपुर, जालंधर, अमृतसर, कपूरथला, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, लुधियाना और रूपनगर जिले में वर्षा के आसार हैं। जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक श्री मुक्तसर साहिब, अबोहर, तरनतारन, अमृतसर, तलवंडी साबो, बठिंडा के हिस्सों में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश होने की संभावना है जबकि मानसा, बरनाला, पटियाला, लुधियाना, नवांशहर, नंगल, जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर और गुरदासपुर के हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है। 

Vaneet