Weather Update: पंजाब के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Jul 19, 2020 - 11:20 AM (IST)

लुधियाना: पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग की तरफ से पंजाब में बारिश को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग अनुसार 19 से 21 जुलाई तक कई जिलों में भारी बारिश पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से भारी बारिश संबंधी चेतावनी जारी की गई है। विभाग मुताबिक लुधियाना, तरनतारन, पठानकोट, गुरदासपुर, जालंधर, अमृतसर, नवांशहर, होशियारपुर, मोहाली और कपूरथला के पास के इलाकों में भारी बारिश पड़ने की संभावना है। भारी बरसात की चेतावनी के चलते कृषि विभाग ने किसानों को भी फसलों का ख़ास ध्यान रखने की सलाह दी है। 

विभाग के अनुमान मुताबिक 19 और 20 जुलाई को भारी बारिश पड़ सकता है जबकि 21 जुलाई को कम बारिश पड़ेगा। फ़िरोज़पुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मोगा, मुक्तसर साहब और बठिंडा में 19 और 20 जुलाई को ज़्यादा बारिश पड़ने की संभावना है। इस के अलावा 19 जुलाई रविवार कोराज्य के ज़्यादातर जिलों में काले बादल छाए रहे जबकि कई स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News