तेज़ आंधी और तूफान का कहर, कहीं सिर से उड़ी छत तो कहीं गई जान

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 04:39 PM (IST)

भवानीगढ़(कांसल,विकास): स्थानीय शहर के नजदीकी गांव फुंम्मणवाल में गत शाम आए तेज आंधी-तूफान के कारण छत से गिर जाने के कारण एक महिला की मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबंधी जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस के हाकम सिंह ने बताया कि उसकी साली परमजीत कौर पत्नी स्व. बलविन्दर सिंह निवासी फुंम्मणवाल गत शाम आए मकान की छत पर रखी चादरों को संभालने के लिए छत पर गई। अचानक तेज हवा के साथ उड़ी एक चादर का धक्का लगने से वह छत से नीचे गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला अपने पीछे दो बेटियां (16 साल और 14 साल) और एक बेटा (11 साल) को छोड़ गई है। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में भारी शोक की लहर है।

कहर बन कर बरसी बारिश, गिर गई घर की छत
संगरूर के धुरी में गत रात पड़ी तेज़ बारिश के कारण बाजीगर बस्ती में एक घर की छत गिर गई। इस हादसे में एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई और उसकी टांग टूट गई जबकि परिवार के कई मैंबर मलबे के नीचे दब गए। आस-पड़ोस के लोगों ने तुरंत मदद करके उन्हें मलबे में से बाहर निकाला। लोगों का कहना है कि यह परिवार बेहद गरीब है और सरकार को परिवार की मदद करनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News