मोहाली में तेज़ आंधी ने मचाई तबाही, कारों पर गिरे पेड़ (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Sunday, May 30, 2021 - 01:59 PM (IST)

मोहाली (प्रदीप): गत देर रात आई तेज आंधी ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। मोहाली शहर में कई स्थानों पर पेड़, कारों और दूसरे वाहनों के ऊपर गिर पड़े। राहत की बात यह है कि इससे जानी नुकसान होने से बचाव रहा। लॉकडाउन के इन दिनों दौरान जहां लोग पहले ही आर्थिकता की दोहरी मार झेल रहे हैं, वहां ऐसे में तेज आंधी के चलते कारों के ऊपर पेड़ गिरने से हुए नुकसान को आखिर कौन भरेगा।

PunjabKesari

फेज 11 स्थित कोठी नंबर 2303 में पेड़ टूट कर गिर पड़ा, जिससे बेशक कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन पारिवारिक सदस्यों और साथ लगते घरों में एक डर का माहौल पैदा हो गया और हर कोई अपने-अपने जरूरी वाहन और दूसरे चीजों को संभालने में जुटा नजर आया।

PunjabKesari

शहर में जगह-जगह टूटे वृक्षों और हुए नुकसान संबंधी चिंतित एक काउंसलर ने अपने वाट्सएप स्टेटस पर आज सुबह ही कहा कि जिन स्थानों पर इस तरह का डर है ऐसे स्थानों से इन वृक्षों की कटाई तुरंत कर देनी चाहिए, जिससे भविष्य में कोई नुकसान न हो सके। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News