पंजाब के इन जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ पड़ रहे ओले, दिन में छाया अंधेरा...

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 05:42 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में एक बार फिर मौसम ने मिजाज बदल लिया है। इसके चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। बता दें कि, चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली, रोपड़, होशियारपुर, नवांशहर में अचानक अंधेरा छा गया और इस दौरान भारी आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश हो रही है। वहीं नंगल, पठानकोट में तेज आंधी तूफान क साथ ओलावृष्टि भी हो रही है। बता दें कि, पंजाब के कई जिलों में इस समय में भीषण गर्मी पड़ रही है। अगर जालंधर की बात करें तो वहां भी तेज हवाएं शुरू हो गई हैं। 

आपको बता दें कि, आज 21 मई को राज्य के जिलों पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर और मोहाली में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना  और पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, बरनाला, मानसा, बठिंडा, मुक्तसर और फाजिल्का जिलों में कई जगहों पर तेज आंधी तूफान के साथ बारिश/बिजली चमकने के साथ धूल भरी आंधी/आंधी का यलो अलर्ट जारी किया गया है। ये भी बता दें कि, चंडीगढ़ में आज शाम 7.30 बजे ट्राईसिटी यानी चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News