हेलीकॉप्टर  हादसा: 13 दिनों बाद मिली लापता पायलट की लाश, दूसरे की तालाश जारी

punjabkesari.in Monday, Aug 16, 2021 - 03:03 PM (IST)

पठानकोट: 3 अगस्त को रणजीत सागर डैम में हादसाग्रस्त हुए भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर के 2 लापता पायलटों में से एक पायलट की लाश आज 13 दिनों बाद बरामद कर ली गई है जबकि दूसरे की तालाश अभी जारी है। 

जानकारी के अनुसार रणजीत सागर डैम में से निकाली गई लाश लेफ्टिनेंट कर्नल  ए. एस. बाठ की है। बताया जा रहा है कि लाश मिलने के बाद उन्होंने आसपास दूसरे पायलट को भी ढूंढा लेकिन वह नहीं दिखाई दिए। हो सकता है कि पानी के बहाव कारण वह कहीं दूर चले गए हो। जांच टीम का कहना है कि तालाश जारी है, जल्द ही दूसरे पायलट की लाश भी ढूंढ ली जाएगी।

बता दें कि सेना का ध्रुव ए. एल.एच. मार्क -4 हेलीकॉप्टर  3 अगस्त को 10.50 पर हादसाग्रस्त होकर रणजीत सागर डैम में जा गिरा था। इस हेलीकॉप्टर ने पठानकोट से उड़ान भरी थी, जिसमें लेफ्टिनेंट कर्नल ए. एस. बाठ और उनके सहयोगी अधिकारी जयंत जोशी सवार थे। हादसा होने के बाद ही विभिन्न एजेंसियों के अधिकारी रैस्क्यू ऑप्रेशन में जुटे है। इस दौरान आज 13 दिनों एक पायलट की लाश को डैम में से बरामद कर लिया गया है।

Content Writer

Vatika