फतेहवीर को अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर तैनात

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2019 - 07:05 PM (IST)

संगरूर: पिछले 5 दिनों से बोरवेल में फंसे फतेहवीर को बचाने के लिए कई अहम उपराले किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि फतेहवीर को बाहर निकालने के लिए आर्मी और एन.डी.आर.एफ. की तरफ से सांझे तौर पर ऑपरेशन जारी रखा गया है। 

इस मौके बोरवेल के पास कई डॉक्टरों की टीमें भी मौजूद हैं जिनकी तरफ से फतेहवीर को तुंरत मैडीकल सुविधा उपलब्ध करवाई। इसके इलावा सरकार की ओर से मौके पर एक हेलीकॉप्टर भी भेजा गया जोकि फतेहवीर की स्थिति को देखते हुए उसे अस्पताल में ले जाएगा। मिली जानकारी मुताबिक बताया जा रहा है कि फतेहवीर को इस हेलीकॉप्टर में लुधियाना के डी.एम.सी. अस्पताल में लिजाया जा सकता है। 

गौरतलब है कि सुनाम इलाके में पड़ते सुगरूर जिले के गांव भगवानपुरा निवासी सुखविंदर सिंह का परिवार खेत में काम कर रहा था। इस दौरान उनका खेल रहा 2 साल का बेटा फतेहवीर सिंह न जाने कब उस तरफ चला गया, जहां पिछले 10 साल से बंद पड़े बोरवेल को प्लास्टिक की बोरी से ढ़क रखा था। धूप और बारिश वगैरह में कमजोर हो चुकी बोरी पर जैसे ही बच्चे का पैर पड़ा, वह उसी में ही उलझकर बोरवैल में नीचे चला गया।

Vaneet