बाढ़ ने खत्म किया सारा पंजाबी परिवार, देखें Video

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 05:44 PM (IST)

नवांशहर (मनोरंजन): केन्या के हेल्स गेट नैशनल पार्क में रविवार को अचानक आई बाढ़ में वहां घूमने गए नवांशहर के एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई। नवांशहर में मृतक के घर सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई। मृतक परिवार के घर में उसकी बहन जीजा व अन्य रिश्तेदारों को रो-रो कर बुरा हाल था।

नवांशहर के हरदीप सिंह ने बताया कि मरने वालो में उसका कजन भाई जसविंदर सिंह तंबड़ (50) उसकी पत्नी मनप्रीत कौर तंबड़ (38) बेटी इंद्र्रप्रीत कौर तंबड़ (15 ) और  बेटा हर्षदीप  सिंह तंबड़ (11) साल थे। हरदीप के अनुसार केन्या से आए फोन पर उन्हें बताया गया कि किंगडम इलाके में हुई बारिश के कारण रविवार शाम 4 बजे अचानक बाढ़ आ गई। देखते ही देखते वहां खड़े 7 लोग बाढ़ की चपेट में आ गए ओर तेज पानी में बह गए। 3 अन्य मृतकों में उनका भारतीय मूल का एक दोस्त ,एक विदेशी व केन्याई गाइड शामिल है।  

मृतक की बहन परविंदर कौर ने बताया कि उसका भाई जसविंदर सिंह 1989 में केन्या के शहर नैरोबी में गया था। यहां वह मोटर स्पेयर पार्टस का व्यापार करता था। अब उसने परिवार सहित केन्या की नागरिकता ले रखी थी। मूल रुप से वह शहर के साथ लगते गांव सूरापुर के रहने वाले थे। परतु पिछले कई सालों से जसविंदर सिंह ने नवांशहर में ही अपना घर बना रखा था और हर साल अपने घर परिवार सहित आते थे।  परविंदर कौर ने बताया कि उनके भाई की शादी गांव नौरा में हो रखी थी। अब वह सभी लोग केन्या में परिवार के संस्कार में भाग लेने के लिए जा रहे है।
 

Vatika