Hello, मैं फूड सप्लाई इंस्पेक्टर बोल रहा हूं...इस Call ने उड़ाए मिठाई दुकानदार के होश

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 05:08 PM (IST)

बंगा- आजकल जहां विज्ञान रिकॉर्ड तोड़ प्रगति कर रहा है, वहीं ठग भी जनता को ठगने के नए-नए तरीके खोजकर लोगों को ठग रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला उस समय सामने आया जब एक ठग ने एक हलवाई की दुकान के मालिक को फोन किया और कहा कि हैलो, वह फूड सप्लाई डिपार्टमेंट का इंस्पेक्टर बोल रहा है, वह मोहाली से बोल रहा है और विभाग ने आपकी दुकान का जो सैंपल भरा है, वह सैंपल उसके पास जांच के लिए आया है, जो नकारात्मक है और उसने इसे रोक दिया है। यदि आप इसे बातचीत के माध्यम से साफ़ करना चाहते हैं तो उसे बताएं।

जब दुकानदार ने जिला खाद्य आपूर्ति के एक अधिकारी से बात की और फोन कॉल के बारे में जानकारी दी तो उन्होंने बताया कि उनके विभाग की ओर से उनकी दुकान का कोई भी सैंपल नहीं भरा गया है और न ही उसे जांच के लिए भेजा गया है। कुछ मिनट बाद उक्त दुकानदार से जब उक्त इंस्पेक्टर ने फोन नंबर 9084116171 जो कि यूपी का है, उस व्यक्ति से बात की गई तो उसने अपना नाम राकेश शर्मा, इंस्पेक्टर, खाद्य विभाग, मोहाली बताया और उसने दुकानदार से पूछा कि आप किस कंपनी की बात कर रहे हैं, तो दुकानदार तुरंत समझ गया कि उक्त व्यक्ति एक बदमाश है, जिसने उसे फोन किया है, जो फोन करके उससे उसका काम पूछ उसके द्वारा बताई दुकान का इंस्पैक्टर बन कर ठग रहा है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News