6 से बढ़ कर 7 लाख हुई जिमखाना क्लब की फीस

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2017 - 12:22 PM (IST)

जालंधर (खुराना): शहर के प्रतिष्ठित जालंधर जिमखाना क्लब की मैम्बरशिप लेने हेतु फीस अब 6 लाख रुपए से बढ़ा कर 7 लाख रुपए कर दी गई है और सर्विस टैक्स तथा अन्य कर इसके अलावा होंगे। गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों के दौरान ही जिमखाना ने अभूतपूर्व तरक्की की है जिससे जो मैम्बरशिप फीस कुछ साल पहले तक मात्र 2 लाख रुपए थी, वह अब 7 लाख रुपए तक पहुंच गई है। यह फैसला क्लब के प्रधान तथा डिवीजनल कमिश्रर हरभूपिन्द्र सिंह नंदा की अध्यक्षता में हुई एग्जीक्यूटिव बैठक दौरान लिया गया। इस दौरान क्लब के ऑनरेरी सैक्रेटरी संदीप बहल, वाइस प्रैजीडैंट राजू विर्क, ज्वाइंट सैक्रेटरी अमित कुकरेजा तथा कोषाध्यक्ष धीरज सेठ के अलावा सभी एग्जीक्यूटिव मैम्बर सलिल गुप्ता, सौरव खुल्लर, शालिन जोशी, अनु माटा, प्रो. झांजी, सी.ए. आनंद चोपड़ा, एडवोकेट रोहित सूद, एम.बी. बाली, सुमित शर्मा तथा अजय चतरथ मौजूद थे।


बैठक दौरान एक महत्वपूर्ण फैसला यह भी लिया गया कि जो सदस्य गोल्डन हैंडशेक स्कीम के तहत अपनी मैम्बरशिप सरैंडर करना चाहते हैं। उन्हें क्लब अब 1 लाख रुपए देगा, जिसकी राशि पहले 60,000 रुपए थी। बैठक दौरान क्लब के नए एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक तथा हैरिटेज लाऊंज बनाने को क्लीयरैंस दी गई तथा इसके लिए एस्टीमेट तैयार करने के आदेश दिए गए। क्लब की रैस्टोरैंट वाली बिल्डिंग में लिफ्ट लगाने हेतु सिविल वर्क का काम जल्दी निपटाने के निर्देश दिए गए और इसके लिए 
एक कमेटी गठित की गई, जो काम करने वाली एजैंसी का निर्धारण करेगी। एक अन्य फैसले के अनुसार क्लब में काम करने वाले जिन कर्मचारियों की सेवा 10 वर्ष हो जाएगी, उन्हें रिटायरमैंट पर 1.50 लाख रुपए मिलेंगे।

बेंगलूर, महाराष्ट्र तथा बरनाला के क्लब एफिलिएट हुए
 एग्जीक्यूटिव बैठक दौरान जालंधर जिमखाना क्लब से 3 नए क्लबों की एफिलिएशन को मंजूरी दी गई। महाराष्ट्र के सांगली के एम्ब्रिया आफिसर्स क्लब, बेंगलूर के एच.एस.आर. क्लब तथा पंजाब के बरनाला क्लब को जालंधर जिमखाना से एफिलिएट किया गया, जिससे इन क्लबों के सदस्य एक-दूसरे के यहां आ-जा सकेंगे।

क्राओके प्रतियोगिता को लेकर भारी उत्साह

जिमखाना क्लब द्वारा घरेलू उत्पाद क्षेत्र की प्रमुख कम्पनी एल.जी. के सहयोग से 25 फरवरी की रात को क्लब सदस्य व उनके परिवारों हेतु क्राओके प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसके विजेताओं को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 60 से अधिक एंट्रीज प्राप्त हुई हैं और मैम्बरों के उत्साह को देखते हुए 23 फरवरी को भी एंट्रीज स्वीकार की जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए