हर्निया का ऑपरेशन करवाने वाला निकला कोरोना पॉजीटिव, अस्पताल में मचा हड़कम्प

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 03:53 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहब(ऋणी,पवन): सरकारी अस्पताल में हर्निया का ऑपरेशन करवाने वाला व्यक्ति कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया है। मरीज का कोरोना टैस्ट होने के लिए गया हुआ था परन्तु उसने डाक्टरों को इस सम्बन्धित कुछ नहीं बताया। सिविल अस्पताल में उसका ऑपरेशन कर दिया गया परन्तु जब वह टैस्ट में पॉजीटिव आ गया तो सिविल अस्पताल में हड़कम्प मच गया, जिसके चलते मरीज का ऑपरेशन करने वाले दो डॉक्टरों, दो स्टाफ नर्सें और दो अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है जबकि ऑपरेशन करवाने वाले व्यक्ति को भी आईसोलेट कर दिया गया है।

यहां यह खास तौर पर बताने योग्य है कि श्री मुक्तसर साहब में कोरोना के मरीजों की संख्या 127 पर पहुंच चुकी है, जिनमें से 81 मरीज कोरोना को मातृ देकर घरों को लौट चुके हैं जबकि 46 मरीज अभी भी सक्रिय हैं। इसके इलावा कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते प्रशासन की तरफ से लगातार सख्ती इस्तेमाल की जा रही है और लोगों को लगातार सरकारी हिदायतों की पालना करने के लिए कहा जा रहा है। 

Vaneet