Punjab: शहर  में I-20 कार में सवार 2 युवकों पर पुलिस का सख्त Action

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 11:27 AM (IST)

दीनानगर(हरजिंदर सिंह गोराया): दीनानगर पुलिस ने आज गुप्त सूचना के आधार पर शुगर मिल पनियाड़ के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग के दौरान आई-20 कार में सवार 2 युवकों को 17 ग्राम अफीम व एक अवैध पिस्टल बिना मार्का नंके साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी बलकार सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी नजदीकी शुगर मिल पनियाड़ के सामने नेशनल हाईवे पर पठानकोट की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पठानकोट की तरफ से एक आई-20 कार को रोका गया, जिसमें दो युवक सवार थे। जब कार की तलाशी ली गई तो कार के डैशबोर्ड से 17 ग्राम अफीम और एक बिना नंबर की पिस्तौल और एक मैगजीन बरामद हुई। 

पुलिस द्वारा जांच के बाद अविनाश सिंह पुत्र रूप सिंह निवासी सेखुपुरा मजीरी, नरोट जैमल सिंह तथा हर्ष सैनी पुत्र बलकार सिंह निवासी कांसी बरमा, नरोट जैमल सिंह के खिलाफ कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News