नापाक हरकतों से नहीं बाज आ रहा पाकिस्तान, सीमावर्ती क्षेत्र से फिर बरामद हुई हेरोइन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 11:00 AM (IST)

बमियाल (हरजिंदर सिंह गोराया): सीमावर्ती क्षेत्र के सेक्टर बमियाल के इलाके में पिछले कुछ दिनों से लगातार एक ही जगह पर पाकिस्तान द्वारा नशीले पदार्थ भेजने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को एक बार फिर पुलिस टीम द्वारा उसी जगह से दो पैकेट हेरोइन के बरामद किए गए हैं। इसका वजन एक किलो के करीब बताया जा रहा है।      

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बमियाल सेक्टर के अंतर्गत आते गांव अखवाड़ा की वह जगह जहां पिछले सात दिनों से लगातार एक ही जगह और एक ही समय पर पाकिस्तान द्वारा ड्रोन भेज कर हेरोइन की खेप को फैंकने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं स्वाभाविक तौर पर गांव के युवकों को यह खेप मिल जाती थी और तुरंत सीमा सुरक्षा बल को उनके द्वारा सूचित कर दिया जाता रहा।     

सोमवार को एक बार फिर पंजाब पुलिस को शंका थी कि शायद एक बार फिर किसी जगह पर और उसी समय पर हेरोइन की खेप भेजी जाएगी। इसके चलते आज पंजाब पुलिस की घातक टीम द्वारा विशेष तौर पर नाकाबंदी की गई थी और साथ ही सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया था। इसके चलते देर शाम टीम को कमाद के खेतों के पास 2 पैकेट हेरोइन मिली जिसमें से एक पैकेट को थैले में पैक किया गया था और एक उसके 15 फीट की दूरी पर पड़ा हुआ था।        

पंजाब पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर उन दोनों पैकेटों को अपने कब्जे  में ले लिया है। वहीं इलाके के सरपंच काबल सिंह और मंगल सिंह द्वारा मौके पर पहुंच कर अपने द्वारा विशेष जानकारी दी गई कि इस इलाके में हो रहे इस कारोबार को तुरंत पंजाब सरकार रोके और इलाके में जो आए दिन घटनाएं देखने को मिल रही है उन पर नकेल कंसी जा सके ताकि पाकिस्तान द्वारा रोजाना की जा रही नापाक हरकतों पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके। आए दिन बार-बार हेरोइन के पैकेट बरामद होना कई सवाल खड़े कर रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News